रामायण चरित्र
आज 2020 में मिली हुई खबरों के जरिए जाना कि लोगों को अपने देश के पुराण जैसे रामायण महाभारत के बारे में ही नहीं पता कुछ लोग बोलते हैं कि राम दो भाई थे. सीता दशरथ की बेटी थी. और कुछ बोलते हैं कि रावण सीता का पति था. यह सब सुनकर बहुत हंसी आती है कि हमारे देश में लोगों ने इस जानकारी को क्यों नहीं महत्व दिया. इससे तो अच्छा यह है कि वह लोग जवाब देने से पहले एक बार गूगल पर सर्च कर लेते तो भी उन्हें पता चल जाता, कि राम कितने भाई थे ? सीता किसकी पत्नी थी?
यहां पर हम सभी रामायण से जुड़े हुए सभी चरित्रों के बारे में जानेंगे.
अयोध्या के राजा दशरथ थे और उनकी 3 पत्नियां थी.
1-कौशल्या
2- सुमित्रा और
3- कैकेई.
* कौशल्या के पुत्र का नाम राम था.
* सुमित्रा के 2 पुत्र थे लक्ष्मण और शत्रुघ्न,
* केकई के पुत्र का नाम भरत था.
कैकेई राजा दशरथ की सबसे छोटी रानी थी. लेकिन उन्होंने पुत्र भरत को राम के बाद जन्म दिया, उसके बाद सुमित्रा ने अपने दोनों बेटे लक्ष्मण और शत्रुघ्न को जन्म दिया.
इसलिए सबसे बड़े राम फिर भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न.
अब आगे इन चारों भाइयों के विवाह के बारे में जानते हैं.
1-राम का विवाह मिथिला के राजा जनक और रानी सुनैना की पुत्री सीता के साथ हुआ.
2- भरत का विवाह सीता की बहन मांडवी के साथ हुआ.
3- लक्ष्मण का विवाह सीता की तीसरी बहन उर्मिला के साथ हुआ.
4- शत्रुघ्न का विवाह सीता की चौथी बहन श्रुति के साथ हुआ.
रामायण में यह भी बताया जाता है कि अयोध्या नरेश राम और माता सीता की दो जुड़वा संतान थी, जिनके नाम कुश और लव थे.
अब तक हमने श्री राम के पूरे परिवार के बारे में जाना अब आगे लंका नरेश रावण के बारे में जानेंगे.
ऋषि विश्रवा और राक्षस राज सुमाली की पुत्री केक्सी के पुत्र का नाम रावण था. रावण तीन भाई और एक बहन थी.
1- रावण.
2- कुंभकरण
3- विभीषण.
4- बहन का नाम शूर्पणखा था.
रावण का विवाह दानव पति, मैसूर की पुत्री मंदोदरी से हुआ था.-
रावण के 2 पुत्र थे.
1- मेघनाथ( इंद्रजीत)
2- अक्षय कुमार
मेघनाथ की पत्नी एक नागकन्या थी जिसका नाम सुलोचना था.
मैं आशा करती हूं कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आएगी. एक बार कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, धन्यवाद.
![]() |
Ramayan |
यहां पर हम सभी रामायण से जुड़े हुए सभी चरित्रों के बारे में जानेंगे.
अयोध्या के राजा दशरथ थे और उनकी 3 पत्नियां थी.
1-कौशल्या
2- सुमित्रा और
3- कैकेई.
* कौशल्या के पुत्र का नाम राम था.
* सुमित्रा के 2 पुत्र थे लक्ष्मण और शत्रुघ्न,
* केकई के पुत्र का नाम भरत था.
कैकेई राजा दशरथ की सबसे छोटी रानी थी. लेकिन उन्होंने पुत्र भरत को राम के बाद जन्म दिया, उसके बाद सुमित्रा ने अपने दोनों बेटे लक्ष्मण और शत्रुघ्न को जन्म दिया.
इसलिए सबसे बड़े राम फिर भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न.
अब आगे इन चारों भाइयों के विवाह के बारे में जानते हैं.
1-राम का विवाह मिथिला के राजा जनक और रानी सुनैना की पुत्री सीता के साथ हुआ.
2- भरत का विवाह सीता की बहन मांडवी के साथ हुआ.
3- लक्ष्मण का विवाह सीता की तीसरी बहन उर्मिला के साथ हुआ.
4- शत्रुघ्न का विवाह सीता की चौथी बहन श्रुति के साथ हुआ.
रामायण में यह भी बताया जाता है कि अयोध्या नरेश राम और माता सीता की दो जुड़वा संतान थी, जिनके नाम कुश और लव थे.
अब तक हमने श्री राम के पूरे परिवार के बारे में जाना अब आगे लंका नरेश रावण के बारे में जानेंगे.
1- रावण.
2- कुंभकरण
3- विभीषण.
4- बहन का नाम शूर्पणखा था.
रावण का विवाह दानव पति, मैसूर की पुत्री मंदोदरी से हुआ था.-
रावण के 2 पुत्र थे.
1- मेघनाथ( इंद्रजीत)
2- अक्षय कुमार
मेघनाथ की पत्नी एक नागकन्या थी जिसका नाम सुलोचना था.
मैं आशा करती हूं कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आएगी. एक बार कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, धन्यवाद.
एक टिप्पणी भेजें