तेल एक फायदे अनेक! नारियल तेल (Benefits of Coconut Oil)

बालों को सुलझाने और चमकदार बनाने से लेकर त्वचा को अंदर से नमी पहुंचाने तक नारियल तेल बहुत जरूरी साबित हुआ है| तो आइए जानते हैं इस बेशकीमती तेल को रोजाना इस्तेमाल करने के कुछ आसान से तरीके.
benefits of coconut oil,nariyal tel
benefits of coconut oil

1- क्या आपको पता है कि नारियल तेल में मौजूद विटामिन और फैटी एसिड त्वचा को मुलायम और चमकदार बना सकते हैं.
      एक चम्मच तेल से चेहरे की मालिश करें और चेहरे की त्वचा को लचीला और चमकदार बनाएं.

2- नारियल के तेल को मेकअप हटाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
     उसके लिए कॉटन पेड में कुछ बूंदें यानी 5 से 6 बूंदें तेल की डालें और मेकअप को आसानी से हल के हाथों से हटाए आपका मेकअप बहुत आसानी से हटे गा और साथ ही त्वचा भी रूखी नहीं होगी|

3- नारियल तेल आंखों की पलकों को घनी, लंबी करने में मदद करता है, इसके लिए एक चौकोर रूई के फाहे मैं 5 से 10 बूंदें नारियल तेल डालकर 5 से 10 मिनट के लिए आंखों पर रखें जिससे नारियल तेल में मौजूद प्रोटीन पलकों को मिले और पलकें घनी चमकदार और लंबी हो जाएं|

4- नारियल तेल सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है, जैसे आप नारियल तेल को बच्चों की मालिश करने में यूज कर सकते हैं और आप बच्चों के लिए घर पर ही बेबी वाइप्स बना सकते हैं उसके लिए...
   एक कप गर्म पानी में एक चम्मच नारियल तेल को मिलाएं ठंडा होने पर बॉडी वॉश और किसी भी खुशबूदार तेल की कुछ बूंदें मिश्रण में मिलाएं और इस मिश्रण को कटे हुए तौलिए के टुकड़ों पर अच्छे से डाल दें, नारियल तेल में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण बच्चों की त्वचा को साफ और नरम बनाते हैं और पोषण देते हैं तो इस तरह से आप छोटे बच्चों के लिए घर पर ही बेबी वाइप्स बना सकते हैं.

5- नारियल तेल को स्ट्रेच मार्क को कम करने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं उसके लिए...
    नारियल तेल में एक चम्मच चीनी एक चम्मच नींबू मिलाकर स्ट्रेच मार्क पर धीरे धीरे मसाज करने से मार्क दूर होते हैं और त्वचा सुंदर और चमकदार बनती है.

6- आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी के नारियल तेल सिर्फ बालों और त्वचा के लिए ही नहीं बल्कि हमारे मुंह में आने वाली दुर्गंध को भी दूर करता है उसके लिए....
   1 बड़े चम्मच नारियल तेल को मुंह में डालकर 5 से 7 मिनट कुल्ला करें, जब तक नारियल तेल पूरे मुंह में और दातों में फेल ना जाए तब तक उसको मुंह में ही रखें फिर उसको बाहर निकाल दें, इसके बाद हल्के गुनगुने नमक वाले पानी से कुल्ला करें और ब्रश करें,
  नारियल तेल में मौजूद माइक्रोबरियल गुड हानिकारक बैक्टीरिया और सांसों की बदबू को कम करते हैं और दांतों को सफेद और चमकदार बनाते हैं.

अपने जीवन में नारियल तेल को शामिल करें और अपनी बाल अपनी त्वचा का ख्याल रखें.
   अगर आपको नारियल तेल से जुड़ी हुई यह जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं धन्यवाद.



Post a Comment

और नया पुराने