नाभि में तेल लगाने के क्या फायदे हैं?
नाभि हमारे पूरे शरीर का केंद्र बिंदु होती है इससे हमारे शरीर की 72000 नारियां जुड़ी होती हैं कहा जाता है कि जब बच्चा मां के गर्भ में होता है तब नाभि के जरिए ही बच्चा गर्भ में भोजन ग्रहण करता है इसलिए नाभि को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है आइए जानते हैं की नाभि के जरिए पूरे शरीर को कैसे ठीक रख सकते हैं वह भी कुछ अलग अलग तेल के जरिए.
![]() |
oil for nanel |
1-सरसों का तेल- घरों में सरसों का तेल इस्तेमाल होते हुए तो अवश्य देखा ही होगा परंतु सरसों का तेल नाभि के लिए भी बहुत उपयोगी है,
सरसों के तेल की कुछ बूंदें नाभि में डाली जाए तो रूखी त्वचा को नमी प्रदान होती है साथ ही साथ फटे हुए होंठ, नाक का सूखना भी ठीक होता है.
इसमें मौजूद विटामिन - E से आंखों की रोशनी भी ठीक होने लगती है.
![]() |
oil for heath |
2- नीम का तेल- नीम के तेल की कुछ बूंदें नाभि में लगाने से त्वचा से संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.
जैसे कील, मुंहासे, खुजली, दाद, एलर्जी, इत्यादि.
![]() |
castor oil for pain |
अंडी के तेल को नाभि के चारों तरफ लगाकर मालिश करने से महावारी के वक्त होने वाले दर्द में आराम मिलता है.
![]() |
oil is good for hair and skin |
4- जैतून और नारियल का तेल- जैतून या नारियल के तेल की कुछ बूंदें नाभि में लगाने से फर्टिलिटी रेट में बढ़ोतरी होती है. फिर चाहे वह स्त्री हो या पुरुष कोई भी तेल को इस्तेमाल कर सकता है.
![]() |
almond oil is good for our body |
5- बादाम का तेल- बादाम के तेल की कुछ बूंदे नाभि में लगाने से बालों में प्राकृतिक नमी प्रदान होती है और त्वचा अंदर से चमकदार बनती है.
एक टिप्पणी भेजें