![]() |
breakup |
था वक्त कुछ बनने का, हमने भी ठोकर खाई थी.
प्यार भी था परवान चढ़ा, छोटी उम्र की लापरवाही थी!
था प्यार हमें भी, था प्यार उसे भी, इसमें कितनी सच्चाई थी.
हमने तो किया था सब कुर्बान उसी पर, मेरी मत गई मारी थी.
एक वक्त था जो गुजर गया, एक उम्र की वह रूसवाई थी...
था वक्त कुछ बनने का, हमने भी ठोकर खाई थी...
जब गया शहर था आपने वो,ले गया कुछ दिन की ताजा यादों को.
जो मिला नया आकर्षण उसको, कुर्बान किया उसने मुझको!
एक बचपन था जो गुजर गया, इक उम्र की बो रुसवाई थी..
था वक्त कुछ बनने का, हमने भी ठोकर खाई थी....
![]() |
love side effects2 |
मैं नहीं थी उसकी बातों में, खो गई थी दूसरी आकर्षण की चादर में.
पता था सब कुछ उसके बारे में,
नहीं करेगा ऐसा कुछ भी,
ऐसा विश्वास था उसके बारे में!
जब देखा सब कुछ आंखों ने,
ना किया भरोसा आंखों पर
एक बचपन था जो गुजर गया, एक उम्र की बो रुसवाई थी.....
था वक्त कुछ बनने का, हमने भी ठोकर खाई थी...
![]() |
breakup |
ले गया था सब कुछ मेरा मुझसे, नाम दिया लाचारी को.
लाचार थी में जो मर ना पाई, उसकी दी हुई बेवफाई में!
था प्यार बहुत परिवार को मुझसे,
वक्त ने बड़ी सीख यह सिखलाई.
बचपन था जो गुजर गया, एक उम्र की बो रूसबाई थी....
था वक्त कुछ बनने का, हमने भी ठोकर खाई थी...
एक टिप्पणी भेजें